Uncategorizedताज़ा ख़बरेंन्यूज़भारत

सरकार ने गेहूं, सरसों और अनाज के लिए पीएसए निर्धारित किया, जानिए कब से होगी खरीद

Government sets PSA for wheat, mustard and grains, know when will the procurement start

शेखावाटी क्षेत्र के खेतों में रबी की फसल की कटाई शुरू हो गई है. खेतों में किसान अगेती सरसों की कटाई में जुटे हुए हैं। इसी समय, सरकार ने किसानों से रियायती कीमतों पर अनाज खरीदने की तैयारी शुरू कर दी। इस बार गेहूं, सरसों और चने के लिए समर्थन मूल्य तय किया गया है. इसलिए किसानों को पिछली बार की तुलना में गेहूं पर प्रति क्विंटल 300 रुपये, सरसों पर 105 रुपये और चना बिक्री पर 200 रुपये ज्यादा मिलेंगे। इस बार गेहूं के लिए समर्थन मूल्य 2,400 रुपये प्रति क्विंटल, सरसों के लिए 5,650 रुपये और चने के लिए 5,440 रुपये तय किया गया है.

मुझे अच्छे प्रोडक्शन की उम्मीद है. ( I hope for a good production)

इस बार खेतों में रबी की फसल से अच्छे उत्पादन की उम्मीद है। इस बार प्रदेश में साढ़े तीन लाख हेक्टेयर क्षेत्र में बुआई की गई. इनमें सरसों, गेहूं और अनाज की बुआई का क्षेत्रफल सबसे ज्यादा है। बुआई से पहले बारिश होने से जिले के बारानी इलाकों में किसानों ने अनाज की बुआई भी कर दी है.

5 क्रय-विक्रय, दो उप केंद्र व 12 जीएसएस पर होगी खरीद. ( Procurement will be done at 5 purchasing and selling centers, two sub centers and 12 GSS)

प्रचारक मूल्य पर खरीद के लिए क्षेत्र में 19 केंद्र बनाए गए हैं। इनमें से पांच क्रय एवं विपणन सहकारी समितियां, उनके दो उपकेंद्र और बारह ग्रामीण सेवा सहकारी समितियां खरीद केंद्र बन गईं। डूंडलोद, कारी, बिरमी, आबूसर, उदावास, भैंसावता, ढांढर, बजावा (जखोड़ा), जसरापुर, पचेरी खुर्द, भाटीवाड़ और किठाना ग्राम सेवा सहकारी समितियां पड़ोसी गांवों के किसानों को अनाज बेचने की अनुमति देने वाले केंद्र बन गए हैं।

दस मार्च से गेहूं व एक अप्रेल से सरसों व चने की होगी खरीद. ( Wheat will be purchased from March 10 and mustard and gram will be purchased from April 1)

प्रदेश में समर्थन मूल्य पर गेहूं की खरीद 10 मार्च से शुरू होगी। इसके अलावा सरसों और चने की खरीद 1 अप्रैल से शुरू होगी। खरीद से पहले किसानों को ई-मित्र पर जाकर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराना होगा।

जानें: आखिरी बार इसे किस कीमत पर खरीदा गया था? ( Know: At what price was it last bought)

पिछली बार क्षेत्र में केवल गेहूं, सरसों और चना की ही खरीद हुई थी. पिछली बार गेहूं 2,125 रुपये प्रति क्विंटल, सरसों 5,450 रुपये प्रति क्विंटल और चना 5,335 रुपये प्रति क्विंटल पर खरीदा गया था. इस बार किसानों को गेहूं पर प्रति क्विंटल 300 रुपये, चने पर प्रति क्विंटल 105 रुपये और सरसों पर प्रति क्विंटल 200 रुपये ज्यादा मिलेंगे।

Spread the love

admin

सच की आवाज हिंदी भाषा मे प्रकाशित राष्ट्रीय दैनिक प्रसारण तथा डिजिटल के माध्यम से विश्वसनीय समाचारों, सूचनाओं, सांस्कृतिक एवं नैतिक शिक्षा का प्रसार कर समाज में सकारात्मक बदलाव लाने में प्रयासरत है.