Uncategorizedखबर हटकरताज़ा ख़बरेंन्यूज़भारत

जानिए हवाई जहाज में कौन सा तेल डलता है ,और क्या है उसकी कीमत ? शायद ही कोई जानता होगा

Know which oil is put in the airplane and what is its cost? Hardly anyone will know the answer


प्लेन में यात्रा करना किसे नहीं पसंद होता है. लोग मजे से प्लेन में सवार होकर खिड़की से बाहर देखते हैं और फिर यात्रा का आनंद लेते हैं. हालांकि, बहुत से लोगों को प्लेन से जुड़ी कई बातों का पता नहीं होता है. जैसे प्लेन के ईंधन को ही ले लीजिए. क्या आप बता सकते हैं कि प्लेन में पेट्रोल डलता है या डीजल, या फिर कोई दूसरा ईंधन? सबसे जरूरी बात ये कि प्लेन का ईंधन (What fuel do aeroplanes use) कितने रुपये लीटर बिकता है? चलिए आपको इस सवाल का जवाब देते हैं.

विमान का ईंधन कितने रुपयों में बिकता है? (How much is aircraft fuel sold for)?

सोशल मीडिया साइट कोरा पर लोग अपने सवाल पूछते हैं और आम लोग ही उनके सवालों के जवाब देते हैं. ऐसे में इन जवाबों के सही होने की पुष्टि नहीं की जा सकती है. हालांकि, हम आपके लिए सवालों के भरोसेमंद सूत्रों से जवाब लेकर आते हैं. हाल ही में किसी ने कोरा पर पूछा- “हवाई जहाज का तेल कितने रुपए लीटर आता है?” (Which Fuel is Used in Aeroplane) अगर आप प्लेन में बैठे होंगे, तो इस बारे में आपने भी कभी न कभी सोचा ही होगा. चलिए आपको बताते हैं कि लोगों ने इसका क्या जवाब दिया. हवाई जहाज के ईंधन मामूली नहीं होते हैं.

लोगों ने क्या दिए जवाब? (What answers did people give)?


प्रदीप यादव नाम के शख्स ने कहा- “जेट ईंधन (जेट A-1 प्रकार का विमानन ईंधन, जिसे JP-1A भी कहा जाता है) का उपयोग नागरिक उड्डयन में टरबाइन इंजन (जेट इंजन, टर्बोप्रॉप) में विश्व स्तर पर किया जाता है और यह ईंधन लीटर में नही ‘kilolitre’ में मिलता है. कुछ लोगों ने अलग-अलग प्रकार के जवाब दिए हैं जो ठीक नहीं मालूम हो रहे हैं. चलिए आपको बताते हैं कि इस सवाल का क्या जवाब है.

कितने रुपये का है जेट फ्यूल  (How much is jet fuel)?



सबसे पहले आपको जान लेना चाहिए कि एयरक्राफ्ट का ईंधन दो तरह का होता है. पहला है AVGAS जो छोटे विमानों में इस्तेमाल होता है. दूसरा होता है जेट फ्यूल या केरोसीन. जेट ए1 और जेट ए नाम के दो जेट फ्यूल होते हैं. जेट फ्यूल के कई सब टाइप होते हैं. जेट ए1 के अलावा जेट बी भी एक टाइप है. अब करते हैं कीमत की बात. ये ईंधन पेट्रोल या डीजल की तरह लीटर में नहीं, बल्कि किलोलीटर में बिकते हैं. एविएशन टर्बाइन फ्यूल का दाम है 1.12 लाख रुपये प्रति किलोलीटर. अलग-अलग शहरों में इसका दाम अलग है. दिल्ली में जहां ये 1,12,356 रुपये का मिलता है, वहीं मुंबई में 1,11,246 रुपये प्रति किलोलीटर बिकता है.

Spread the love

admin

सच की आवाज हिंदी भाषा मे प्रकाशित राष्ट्रीय दैनिक प्रसारण तथा डिजिटल के माध्यम से विश्वसनीय समाचारों, सूचनाओं, सांस्कृतिक एवं नैतिक शिक्षा का प्रसार कर समाज में सकारात्मक बदलाव लाने में प्रयासरत है.