उत्तराखंडताज़ा ख़बरेंदेहरादूनन्यूज़

देहरादून हवाई सेवा से जल्द जुड़ेंगे गढ़वाल के प्रमुख शहर, केंद्रीय मंत्री ने तत्काल कार्रवाई का दिया भरोसा

गढ़वाल संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत वाले प्रमुख नगर जल्द ही देहरादून से हवाई सेवा से जुड़ेंगे। गढ़वाल सांसद एवं भाजपा के राष्ट्रीय मीडिया प्रमुख अनिल बलूनी ने बुधवार को दिल्ली में केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री किंजरापु राममोहन नायडू से मुलाकात में यह विषय प्रमुखता से रखा। केंद्रीय मंत्री ने इस संबंध में त्वरित कार्रवाई का भरोसा दिलाया। बलूनी ने चमोली जिले में गौचर हवाई अड्डे के आधुनिकीकरण में आ रही अड़चनों को भी जल्द दूर कराने का आग्रह किया।

गढ़वाल संसदीय क्षेत्र में कई इलाके दुर्गम
सांसद बलूनी के अनुसार उन्होंने केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री को अवगत कराया कि 14 विधानसभा क्षेत्रों वाले गढ़वाल संसदीय क्षेत्र की भौगोलिक स्थिति बेहद जटिल है। यहां के कई इलाके दुर्गम क्षेत्रों में शुमार हैं।

प्राकृतिक आपदाओं के चलते झेलनी पड़ती हैं दिक्कतें
प्राकृतिक आपदाओं के कारण कई बार यहां इनका संपर्क अन्य हिस्सों से टूट जाता है। सड़क मार्ग अक्सर प्रभावित होते रहते हैं। साथ ही पलायन की समस्या भी बड़ी होती जा रही है। ऐसे में यहां हवाई संपर्क को विस्तार दिया जाना आवश्यक है। उन्होंनें आग्रह किया कि उड़ान योजना के अंतर्गत गढ़वाल संसदीय क्षेत्र के रामनगर, लैंसडौन, पौड़ी, गोपेश्वर जैसे अन्य शहरों को देहरादून से हेली सेवा जोड़ने पर विचार किया जाए।

जल्द कार्रवाई करने का आश्वासन
साथ ही गौचर हवाई अड्डे के आधुनिकीकरण में आ रही अड़चनों को भी दूर कराने पर जोर दिया, ताकि इस क्षेत्र में हवाई सेवाएं सुचारू रूप से संचालित होती रहें। बलूनी के अनुसार केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ने इन सभी विषयों पर जानकारी जुटाकर जल्द कार्रवाई का आश्वासन दिया।

Spread the love

admin

सच की आवाज हिंदी भाषा मे प्रकाशित राष्ट्रीय दैनिक प्रसारण तथा डिजिटल के माध्यम से विश्वसनीय समाचारों, सूचनाओं, सांस्कृतिक एवं नैतिक शिक्षा का प्रसार कर समाज में सकारात्मक बदलाव लाने में प्रयासरत है.