दून मेडिकल कॉलेज के एमएस डॉ टम्टा की तबीयत बिगड़ गई।
दून मेडिकल कॉलेज अस्पताल के एमएस डा. केके टम्टा की तबीयत शनिवार रात अचानक खराब हो गई। रविवार सुबह उन्हें अस्पताल के वीआईपी वार्ड में भर्ती कराया गया।
डाक्टरों के मुताबिक डा. टम्टा ने शनिवार को कोरोना टीकाकरण के दौरान वैक्सीन भी लगवाई थी। रात में उनको बुखार आया। डिप्टी एमएस डा. एनएस खत्री ने बताया कि डाक्टरों की टीम उनकी देखरेख में लगी है।
उनकी एमआरआई, अल्ट्रासाउंड समेत खून की जांचें कराई गई हैं। सभी रिपोर्ट सामान्य हैं। शरीर में नमक की मात्रा कम होने से उनकी तबीयत खराब हुई। उन्हें आफ्टर इफेक्ट फॉलोइंग इम्यूनाइजेशन नहीं हैं।
उधर, कोरोना वैक्सीन लगवाने के बाद कई हेल्थ वर्करों को हल्का बुखार और दर्द हुआ। उनमें से कई ने अस्पताल प्रबंधन को इसकी जानकारी दी है। हालांकि पेरासिटामोल की गोली खाने के बाद उनकी तबीयत ठीक हो गई।