Petrol Diesel Prices: कच्चा तेल फिर से 90 के पार,
Petrol Diesel Prices: Crude oil again crosses 90,
नई दिल्ली. अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में तेजी दिख रही है. बुधवार सुबह 6 बजे के करीब WTI क्रूड 88.31 डॉलर प्रति बैरल पर बिक रहा है. वहीं, ब्रेंट क्रू़ड 90 डॉलर को पार कर 91.41 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया है. देश में तेल मार्केटिंग कंपनियों ने पेट्रोल-डीजल के ताजा रेट जारी कर दिए हैं. भारत में हर सुबह 6 बजे ईंधन के दामों में संशोधन किया जाता है. जून 2017 से पहले कीमतों में संशोधन हर 15 दिन के बाद किया जाता था.
महाराष्ट्र में पेट्रोल की कीमत में 50 पैसे और डीजल में 46 पैसे की गिरावट है. उत्तर प्रदेश में पेट्रोल-डीजल की कीमत में 21 पैसे की कमी आई है. पश्चिम बंगाल और राजस्थान में भी पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कटौती की गई है. दूसरी तरफ झारखंड में पेट्रोल और डीजल 22 पैसे महंगे हो गए हैं. केरल, गोवा और ओडिशा में भी पेट्रोल के दाम में तेजी आई है.
चारों महानगरों में पेट्रोल-डीजल के दाम ( Petrol and diesel prices in all four metros)
– दिल्ली में पेट्रोल 96.72 रुपये और डीजल 89.76 रुपये प्रति लीटर
– मुंबई में पेट्रोल 106.31 रुपये और डीजल 94.27 रुपये प्रति लीटर
– कोलकाता में पेट्रोल 106.03 रुपये और डीजल 92.76 रुपये प्रति लीटर
– चेन्नई में पेट्रोल 102.63 रुपये और डीजल 94.24 रुपये प्रति लीटर
इन शहरों में कितने बदले दाम (How much did the prices change in these cities)
– नोएडा में पेट्रोल 96.53 रुपये और डीजल 89.71 रुपये प्रति लीटर हो गया है.
– गाजियाबाद में 96.58 रुपये और डीजल 89.75 रुपये प्रति लीटर हो गया है.
– लखनऊ में पेट्रोल 96.57 रुपये और डीजल 89.76 रुपये प्रति लीटर हो गया है.
– पटना में पेट्रोल 107.24 रुपये और डीजल 94.04 रुपये प्रति लीटर हो गया है.
– पोर्टब्लेयर में पेट्रोल 84.10 रुपये और डीजल 79.74 रुपये प्रति लीटर हो गया है.
हर सुबह 6 बजे जारी होते हैं नए रेट (New rates are released every morning at 6 am)
सुबह 6 बजे हर दिन पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव होता है और नए रेट जारी किए जाते हैं. पेट्रोल व डीजल के दाम में एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमीशन, वैट और अन्य चीजें जोड़ने के बाद इसकी कीमत मूल भाव से लगभग दोगुना हो जाती है. यही कारण है कि पेट्रोल-डीजल हमें इतना महंगा खरीदना पड़ता है.
ऐसे पता कर सकते हैं आज के ताजा दाम (This is how you can know today’s latest prices)
आप SMS के जरिए भी पेट्रोल डीजल का रोज का रेट जान सकते हैं. इंडियन ऑयल के कस्टमर RSP और अपने शहर का कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर और बीपीसीएल उपभोक्ता RSP व अपने शहर का कोड लिखकर 9223112222 नंबर पर SMS भेज जानकारी हासिल कर सकते हैं. वहीं, एचपीसीएल उपभोक्ता HPPrice व अपने शहर का कोड लिखकर 9222201122 नंबर पर भेजकर भाव पता कर सकते हैं.