Uncategorizedताज़ा ख़बरेंन्यूज़भारत

संजय सिंह के अध्यक्ष बनते ही साक्षी मलिक ने छोड़ी कुश्ती लेकिन ,WFI चुनाव में बृजभूषण शरण सिंह के खेमे को कितने पद मिले?

Sakshi Malik left wrestling as soon as Sanjay Singh became the president, but how many posts did Brij Bhushan Sharan Singh’s camp get in the WFI elections?

WFI चुनाव 2023: सांसद बृजभूषण शरण सिंह के करीबी संजय सिंह गुरुवार (21 दिसंबर) को भारतीय कुश्ती महासंघ (WFI) के नए अध्यक्ष बन गए। जैसे ही संजय सिंह फेडरेशन के प्रमुख बने, पहलवान साक्षी मलिक ने घोषणा की कि वह कुश्ती से संन्यास ले रहे हैं। बताया जाता है कि संजय सिंह बृजभूषण के बिजनेस पार्टनर हैं.

इसके अलावा, अपनी बड़ी जीत के बाद संजय सिंह ने मीडिया से कहा कि यह देश के उन हजारों सेनानियों की जीत है, जिन्हें पिछले सात से आठ महीनों में हार का सामना करना पड़ा है. एसोसिएशन के भीतर राजनीति के बारे में पूछे जाने पर संजय ने कहा, ‘हम राजनीति का जवाब राजनीति से देंगे और लड़ाई का जवाब लड़ाई से देंगे।’

पिछले WFI चुनावों में, संजय सिंह के समूह ने अधिकांश पदों पर आसानी से जीत हासिल की। गुरुवार (21 दिसंबर) को हुए भारतीय कुश्ती महासंघ के चुनाव में संजय सिंह को 40 वोट मिले, जबकि उनकी प्रतिद्वंद्वी अनीता श्योराण को सात वोट मिले।

कॉमनवेल्थ गेम्स की स्वर्ण पदक विजेता अनीता श्योराण की टीम ने महासचिव का अहम पद हासिल कर लिया है। पोस्ट में आरएसपीबी के पूर्व सचिव प्रेमचंद लोहाब ने दर्शन लाल को 19 के मुकाबले 27 वोटों से हराया। वहीं, राष्ट्रीय राजमार्गों पर भोजनालयों की श्रृंखला चलाने वाले और प्रदर्शन करने वाले पहलवानों के करीबी माने जाने वाले देवेंद्र सिंह कादियान ने सीनियर का पद जीता। उपाध्यक्ष, आई.डी. को हराया नानावटी 15 के मुकाबले 32 वोटों से।

बृज भूषण खेमे के उम्मीदवारों को कितने पद मिले? ( How many posts did the candidates of Brij Bhushan camp get)

बृज भूषण खेमे ने 15 में से 13 प्रविष्टियाँ जीतीं। दिल्ली से जय प्रकाश (37), पश्चिम बंगाल से असित कुमार साहा (42), पंजाब से करताल सिंह (44) और मणिपुर से एन फोनी (38) ने चुनाव जीता। इन चारों ने उपराष्ट्रपति पद पर जीत हासिल की।

मध्य प्रदेश के नये मुख्यमंत्री मोहन यादव ने चुनाव में हिस्सा नहीं लिया और उन्हें उप मुख्यमंत्री के तौर पर केवल पांच वोट मिले. बृजभूषण खेमे से उत्तराखंड के सत्यपाल सिंह देशवाल नए कोषाध्यक्ष बने हैं। उन्होंने जम्मू-कश्मीर से दुष्यन्त शर्मा को हराया। श्री दशवाल को 34 एवं श्री शर्मा को 12 मत प्राप्त हुए। सभी पांच प्रबंध निदेशक भी बृज बोशन खेमे से आते हैं।

साक्षी मलिक ने किया कुश्ती त्यागने का ऐलान ( Sakshi Malik announced to quit wrestling)

बृजभूषण शरण सिंह के करीबी संजय सिंह के डब्ल्यूएफआई चीफ बनने पर पहलवान साक्षी मलिक ने गुरुवार (21 दिसंबर) को प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कुश्ती से संन्यास लेने की घोषणा कर दी. साक्षी मलिक समेत कई महिला पहलवानों ने कुश्ती महासंघ के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण पर यौन शोषण के आरोप लगाए थे और दिल्ली में जंतर-मंतर पर कई दिनों तक धरना दिया था.

 

 

Spread the love

admin

सच की आवाज हिंदी भाषा मे प्रकाशित राष्ट्रीय दैनिक प्रसारण तथा डिजिटल के माध्यम से विश्वसनीय समाचारों, सूचनाओं, सांस्कृतिक एवं नैतिक शिक्षा का प्रसार कर समाज में सकारात्मक बदलाव लाने में प्रयासरत है.