Todays weather update : जानिए कौन से 9 जिलों में 16-17 सितंबर तक होगी भारी बारिश….
Weather Update : मानसून पर मौसम विभाग का नया अलर्ट आया है। मौसम विभाग का अलर्ट है कि राजस्थान के 9 जिलों में 16-17 सितंबर को अति भारी बारिश होगी।
( Weather Update: A new alert has come from the Meteorological Department on monsoon. The Meteorological Department has alerted that there will be very heavy rain in 9 districts of Rajasthan on 16-17 September) .
Weather Update : मानसून पर मौसम विभाग का नया अलर्ट आया है। मौसम विभाग ने पूर्वी और पश्चिमी राजस्थान में 16-17 सितम्बर के लिए Yellow Alert व 18-19 सितम्बर के लिए Green Alert जारी किया है। वर्तमान मौसम परिस्थितियों के अनुसार दक्षिण पूर्व-दक्षिणी भागों में 15. 17 सितंबर भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग के अनुसार मानसून ट्रफ लाइन के असर से राजस्थान के कुछ जिलों में आगामी दिनों में मानसून सक्रिय होने की प्रबल संभावना है। पूर्वी राज्य के कोटा, उदयपुर, जयपुर, अजमेर, भरतपुर संभाग के अधिकांश जिलों में अगले तीन-चार दिन हल्के से मध्यम बारिश जबकि कोटा, उदयपुर संभाग में 15-17 सितंबर को कहीं-कहीं भारी बारिश होने की संभावना है। 16-17 सितंबर को कोटा, उदयपुर संभाग के जिलों में एक दो स्थानों पर अति भारी बारिश होने की संभावना है।
जोधपुर व बीकानेर संभाग चार दिन होगी बारिश ( Jodhpur and Bikaner divisions will rain for four days)
पश्चिमी राजस्थान के जोधपुर व बीकानेर संभाग के कुछ भागों में आगामी तीन-चार दिनों के दौरान बारिश की गतिविधियां दर्ज होने की संभावना है। इस दौरान कहीं-कहीं तीव्र मेघगर्जना व आकाशीय बिजली के साथ बारिश होने की प्रबल संभावना है।
जयपुर सहित 23 जिलों में होगी बारिश, मौसम अलर्ट ( There will be rain in 23 districts including Jaipur, weather alert)
जयपुर मौसम केंद्र से जारी भविष्यवाणी के अनुसार राजस्थान में आज 23 जिलों में बारिश होने की संभावना है। इन 23 में से 5 जिले ऐसे हैं, जहां भारी बारिश हो सकती है, जिसमें प्रतापगढ़, कोटा, झालावाड़, चित्तौड़गढ़, बारां शामिल हैं। इन जिलों के अलावा जयपुर, अजमेर, भरतपुर, उदयपुर, राजसमंद, बांसवाड़ा, डूंगरपुर, भीलवाड़ा, नागौर, सवाई माधोपुर, टोंक, दौसा, अलवर, करौली, धौलपुर में भी कहीं-कहीं हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है।
राजस्थान में अभी तक 4 फीसदी अधिक बारिश ( 4 percent more rain in Rajasthan so far)
राजस्थान में मानसून सीजन में सामान्य से चार फीसदी ज्यादा बरसात हो चुकी है। राज्य में एक जून से 14 सितम्बर तक औसत बरसात 416 M.M. होती है, जबकि इस सीजन में अब तक कुल 433.6 M.M. बरसात हो चुकी है।