परिवहन विभाग ने वीवीआईपी नंबरों की नई सीरीज जारी की है।
अगर आपने धनतेरस और दीपावली पर नई गाड़ी खरीदी है और आपको वीवीआईपी नंबर चाहिए तो एक लाख रुपये से अधिक का भुगतान करना होगा। 0001 और 0786 जैसे नंबर के लिए एक लाख रुपये का ड्राफ्ट जमा कराने के बाद नीलामी में हिस्सा लेना होगा। अधिकतम बोली लगाने पर ही नंबर जारी किए जाएंगे।
एआरटीओ ( प्रशासन) द्वारिका प्रसाद ने बताया कि खास नंबरों के लिए अलग-अलग दरें तय की गई हैं। एआरटीओ प्रशासन द्वारका प्रसाद के मुताबिक महत्वपूर्ण नंबरों के लिए वाहन स्वामी को दो हजार रुपये शुल्क जमा कराना होगा, वहीं आकर्षक नंबर पाने के लिए वाहन स्वामियों को पांच हजार रुपये का शुल्क जमा कराना होगा। जबकि अति महत्वपूर्ण नंबर के लिए दस हजार रुपये जमा कराने होंगे। लेकिन किसी को 0001 और 0786 नंबर चाहिए तो सिर्फ एक लाख रुपये का डिमांड ड्राफ्ट परिवहन आयुक्त के नाम पर जमा कराना होगा। साथ ही नीलामी में भी हिस्सा लेना होगा।
इन नंबरों की होगी नीलामी:
0001 से लेकर 0009, 0011, 0022, 0033, 0044, 0055,0066, 0077,0088, 0099, 0101,0100, 0777, 0786, 0999, 1111, 2222, 3333 ,4444, 5555, 6666, 7000, 7070, 7272, 7777, 7979, 8888, 9000,9191, 9999