खबर हटकरताज़ा ख़बरेंदेहरादूनन्यूज़भारत

किस शख्स ने करवा दी संजय सिंह की गिरफ्तारी, ED की चार्जशीट में क्या-क्या है?

Which person got Sanjay Singh arrested, what is there in the ED charge sheet?


नई दिल्ली: दिल्ली शराब घोटाला मामले (Delhi Excise Policy Case) में ईडी ने एक और बड़ा एक्शन लिया है और करीब साढ़े 10 घंटे की पूछताछ के बाद आम आदमी पार्टी के नेता और राज्यसभा सांसद संजय सिंह (Sanjay Singh) को गिरफ्तार कर लिया है. दिल्ली आबकारी घोटाला केस से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में कार्रवाई करते हुए केंद्रीय जांच एजेंसी ईडी यानी प्रवर्तन निदेशालय ने लंबी पूछताछ के बाद 51 वर्षीय संजय सिंह को गिरफ्तार कर लिया.

दरअसल, ईडी ने संजय सिंह के खिलाफ उस शख्स की गवाही पर एक्शन लिया है, जिसे सीबीआई के मुताबिक, मनीष सिसोदिया का करीबी माना जाता है. जिस शख्स की गवाही की वजह से संजय सिंह की गिरफ्तारी हुई है, उसे खुद ईडी ने पहले गिरफ्तार किया था, बाद में वह सरकारीर गवाह बन गया. बता दें कि कि ईडी ने दिल्ली आबकारी नीति से जुड़े धन शोधन मामले के संबंध में बुधवार संजय सिंह के परिसरों पर छापे मारे थे.

कैसे फंसे संजय सिंह? (How did Sanjay Singh get trapped)?


दरअसल, दिल्ली के आबकारी घोटाला केस में ईडी की चार्जशीट में संजय सिंह का नाम है. ईडी की चार्जशीट के मुताबिक, दिनेश अरोड़ा ने अपने जांच एजेंसी के समक्ष दर्ज कराए बयानों में बताया कि उसकी मुलाकात सबसे पहले संजय सिंह से हुई, जिसके बाद एक रेस्तरां ‘unplugged courtyard’ में हो रही पार्टी के दौरान दिनेश अरोड़ा डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया के सम्पर्क में आया. संजय सिंह के अनुरोध पर दिनेश अरोड़ा ने कई रेस्तरां-बार मालिको से बात की और 82 लाख रुपए बतौर पार्टी फंड इक्कठा कर मनीष सिसोदिया को सौंपा.

चार्जशीट में क्या-क्या है (What is there in the charge sheet)?

चार्जशीट में यह कहा गया है कि बार-रेस्तरां मालिकों से इक्कट्ठे किये गए 82 लाख रुपये उस वक्त आने वाले विधानसभा चुनावों में इस्तेमाल किया जाने थे. सार्थक फ्लेक्स नाम की रिटेल कंपनी के मालिक अमित अरोड़ा ने दिनेश अरोड़ा से उसकी दुकान पीतमपुरा से ओखला शिफ्ट करने में मदद मांगी, जिसके लिए दिनेश अरोड़ा ने मनीष सिसोदिया से बात की और संजय सिंह की मध्यस्थता के बाद एक्साइज विभाग में पेंडिंग इस फाइल को पास करवाकर मामले को सुलझाया. दिनेश अरोड़ा ने अपनी गवाही में बताया कि उसने इस मुद्दे पर मनीष सिसोदिया से 5 से 6 बार बात की और बाद में संजय सिंह के साथ केजरीवाल के आवास पर अरविंद केजरीवाल से एक बार मुलाकात भी की.

कौन है दिनेश अरोड़ा (Who is dinesh arora)?


दरअसल, दिनेश अरोड़ा एक कारोबारी है और वह भी इस मामले में आरोपी है. दिल्ली शराब घोटाले में वह सरकारी गवाह बना है और उसने अपना बयान दर्ज करवाया है. दिनेश अरोड़ा राधा इंडस्ट्रीज के डायरेक्टर हैं और रेस्ट्रोरेंट-बार इंडस्ट्रीज में एक बड़ा नाम है. दिल्ली के हॉजखास इलाके में उन्होंने अपना पहला कैफे खोला था. सीबीआई ने अपनी एफआईआर में दिनेश अरोड़ा को दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया का करीबी बताया था.

कब आया मामला (when did the matter come up)


गौरतलब है कि दिल्ली की शराब नीति 2021-22 पर उस वक्त विवाद शुरू हुआ, जब दिल्ली के उपराज्यपाल ने इसे लेकर सीबीआई जांच की मांग की. इस नीति में अनियमितताओं के आरोप लगे. उपराज्यपाल ने इस मामले में आबकारी विभाग के 11 अधिकारियों को भी गिरफ्तार किया. इसी मामले में मनीष सिसोदिया गिरफ्तार हैं और अभी जेल में बंद हैं.

 

Spread the love

admin

सच की आवाज हिंदी भाषा मे प्रकाशित राष्ट्रीय दैनिक प्रसारण तथा डिजिटल के माध्यम से विश्वसनीय समाचारों, सूचनाओं, सांस्कृतिक एवं नैतिक शिक्षा का प्रसार कर समाज में सकारात्मक बदलाव लाने में प्रयासरत है.