उत्तराखंडताज़ा ख़बरेंदेहरादूनन्यूज़

पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की पुण्य तिथि पर सीएम धामी ने किया नमन

मंझे हुए वक्ता, कुशल राजनीतिज्ञ, एक बेहतरीन कवि और देश के पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी की पुण्यतिथि पर देश आज उनको नमन कर रहा है। अटल बिहारी वाजपेयी वह नाम है जिसकी इज्जत सत्ता पक्ष और विपक्ष दोनों करता आया था। वाजपेयी जी को उनके बेहतरीन स्वभाव के लिए जाना जाता है। संसद में आज भी उनकी कही लाइनों की चर्चा की जाती है।
आज पूरा देश अटल बिहारी वाजपेयी को याद कर रहा है। उत्तराखंड में भी पूर्व प्रधानमंत्री की पुण्यतिथि पर उनके अविस्मरणीय योगदान के लिए याद किया जा रहा है। सूबे के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने देश के पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी को नमन किया।

सीएम धामी ने अर्पित किए पुष्प
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने देश के पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी की पुण्यतिथि पर उनको नमन किया। उनकी तस्वीर पर पुष्प चढ़ाते हुए सीएम धामी ने उनको नमन किया।
उन्होंने ट्विटर पर लिखा कि “मैं जी भर जिया, मैं मन से मरूं, लौटकर आऊँगा, कूच से क्यों डरूं”..आज शासकीय आवास पर भारतीय राजनीति के शिखर पुरुष एवं देश के पूर्व प्रधानमंत्री “भारत रत्न” श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी जी की पुण्यतिथि पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी।

भारतीय राजनीति के अजातशत्रु को नमन
सीएम धामी ने ट्वीट करके वाजपेयी जी को नमन किया। उन्होंने लिखा कि भारतीय राजनीति के अजातशत्रु, महान कवि एवं प्रखर वक्ता, असंख्य कार्यकर्ताओं के प्रेरणा स्तम्भ, देश के पूर्व प्रधानमंत्री “भारत रत्न” श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी जी की पुण्यतिथि पर कोटिशः नमन। राष्ट्र के विकास एवं संगठन को मजबूती प्रदान करने में आपके द्वारा दिया गया योगदान अविस्मरणीय है।

 

Spread the love

admin

सच की आवाज हिंदी भाषा मे प्रकाशित राष्ट्रीय दैनिक प्रसारण तथा डिजिटल के माध्यम से विश्वसनीय समाचारों, सूचनाओं, सांस्कृतिक एवं नैतिक शिक्षा का प्रसार कर समाज में सकारात्मक बदलाव लाने में प्रयासरत है.