खबर हटकरताज़ा ख़बरेंदेहरादूनन्यूज़भारत

देहरादून पुलिस ने एक खौफनाक हत्याकांड का खुलासा किया है। सेना का कर्नल ही था महिला का हत्यारा….

देहरादूनः सेना में लेफ्टिनेंट कर्नल स्तर के एक अधिकारी को यहां कथित तौर पर एक महिला की हत्या करने के आरोप में सोमवार को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने यहां बताया कि सैन्य अधिकारी इस महिला के साथ कथित रूप से रिश्ते में था। पुलिस ने बताया कि महिला का शव रविवार को शहर के राजपुर इलाके में मिला था और उसके सिर पर चोटों के निशान थे । देहरादून की नगर पुलिस अधीक्षक सरिता डोभाल ने कहा कि सेना में लेफ्टिनेंट कर्नल रामेंदु उपाध्याय को महिला की हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।

उन्होंने बताया कि सैन्य अधिकारी ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया है। यहां क्लेमेंटाउन क्षेत्र में तैनात उपाध्याय ने शनिवार रात एक रेस्तरां में महिला के साथ मदिरा पी और उसे लांग ड्राइव पर ले जाने की पेशकश की जिसके लिए वह मान गयीं। डोभाल ने बताया कि शहर के बाहर एक सुनसान जगह पर पहुंचने पर उपाध्याय ने अपनी कार खड़ी कर दी और हथौड़े से उसके सिर पर बार-बार तब तक वार करता रहा जब तक कि उसकी मौत नहीं हो गई।

पुलिस अधिकारी ने बताया कि महिला को मारने के बाद उपाध्याय ने महिला के शव को सड़क के किनारे फेंका और कार से चला गया। पूछताछ में पता चला है कि सैन्य अधिकारी पहले से शादीशुदा था और महिला उस पर शादी करने का दवाब डाल रही थी । पुलिस अधीक्षक ने बताया कि हत्या में प्रयुक्त हथियार, कार और अपराध के समय आरोपी द्वारा पहने गए कपड़े भी बरामद हो गए हैं। आरोपी सैन्य अधिकारी हाल ही में स्थानांतरित होकर सिलीगुड़ी से देहरादून आया था। सिलीगुड़ी में ही एक डांस बार में वह पहली बार नेपाली मूल की महिला श्रेया शर्मा (30) से मिला था। सैन्य अधिकारी के पहले से विवाहित होने के बावजूद उनके बीच मित्रता एक संबंध में बदल गयी।

उपाध्याय ने पुलिस को बताया कि देहरादून स्थानांतरित होने के बाद उसने श्रेया के रहने के लिए एक अन्य फ्लैट किराये पर लिया था। आरोपी ने बताया कि वह महिला से उसके फ्लैट पर मिलता था, लेकिन महिला अक्सर शिकायत करती थी कि वह उसे अपनी पत्नी का दर्जा नहीं दे रहा है।

Spread the love

admin

सच की आवाज हिंदी भाषा मे प्रकाशित राष्ट्रीय दैनिक प्रसारण तथा डिजिटल के माध्यम से विश्वसनीय समाचारों, सूचनाओं, सांस्कृतिक एवं नैतिक शिक्षा का प्रसार कर समाज में सकारात्मक बदलाव लाने में प्रयासरत है.