सोशल मीडिया वायरल

उत्तराखंड: 12 हजार पार  हुई कोरोना संक्रमितों की संख्या…



उत्तराखंड में रविवार को कोरोना संक्रमण के 235 नए मामले सामने आए हैं। इसके बाद अब प्रदेश में मरीजों की संख्या 12 हजार पार पहुंच गई है। प्रदेश में पांच संक्रमितों की मौत हुई है।

इसमें एम्स ऋषिकेश में तीन, सुशीला तिवारी मेडिकल कॉलेज में एक, दून मेडिकल कॉलेज में एक संक्रमित ने दम तोड़ा है। इन्हें मिला कर प्रदेश में 152 संक्रमितों की मौत हो चुकी है।

स्वास्थ्य विभाग की ओर से आए हेल्थ बुलेटिन के अनुसार, आज हरिद्वार में सबसे ज्यादा 55 मामले सामने आए हैं। वहीं, अल्मोड़ा, चंपावत और पौड़ी में तीन-तीन, चमोली में 25, देहरादून में 49, नैनीताल में 21, टिहरी में 32, ऊधमसिंह नगर में 21 और उत्तरकाशी में 23 संक्रमित मरीज मिले हैं।

इसके बाद अब प्रदेश में संक्रमितों की संख्या 12175 हो गई है। बता दें कि वर्तमान में 3997 केस सक्रिय हैं और 8100 मरीज ठीक हो चुके हैं।

कोरोना संक्रमण में हरिद्वार ने लगाई लंबी छलांग
कोरोना संक्रमितों के मामले में हरिद्वार जिले ने लंबी छलांग लगाई है। देहरादून समेत अन्य जिलों को पीछे छोड़ कर हरिद्वार कोरोना संक्रमण के मामले में प्रदेश में पहले स्थान पर आ गया है।

कोरोना संक्रमण में हरिद्वार और ऊधमसिंह नगर हॉट स्पॉट बन गए हैं। रोजाना दोनों ही जिलों में सबसे अधिक संक्रमित मरीज मिल रहे हैं। प्रदेश में अभी तक देहरादून जिला संक्रमितों के मामलों में पहले स्थान पर था, लेकिन अब हरिद्वार ने देहरादून को पीछे छोड़ दिया है।

हरिद्वार में 2900 से अधिक संक्रमित मिल चुके हैं। जबकि देहरादून जिले में संक्रमितों की संख्या 23 सौ से अधिक है। प्रदेेश में कुल संक्रमित मामलों का 24 प्रतिशत हरिद्वार में है।  सचिव स्वास्थ्य अमित सिंह नेगी का कहना है कि हरिद्वार और ऊधमसिंह नगर में औद्योगिक क्षेत्र होने के कारण कोरोना संक्रमित मामले अधिक आ रहे हैं। दोनों जिलों में सैंपलिंग बढ़ाने के साथ ही कड़ी निगरानी के निर्देश दिए गए हैं।

प्रदेश में 14 हजार से अधिक जांच को लंबित सैंपल 
प्रदेश में जांच के लिए भेजे गए कोविड सैंपलों की प्रतीक्षा सूची लगातार बढ़ रही है। वर्तमान में 14 हजार से अधिक सैंपल जांच को लंबित हैं। सबसे ज्यादा सैंपल ऊधमसिंह नगर और उत्तरकाशी जिले में प्रतीक्षा सूची में हैं।

प्रदेश सरकार की तमाम कोशिशों के बावजूद भी केविड सैंपलों की वेटिंग बढ़ती जा रही है। सात अगस्त को सैंपलों की वेटिंग 9498 थी, जो बढ़ कर 14274 पहुंच गई है। सभी 13 जिलों में सैंपलों की वेटिंग चल रही है।

इसमें सबसे अधिक ऊधमसिंह नगर में 2583 सैंपल, उत्तरकाशी में 2258, हरिद्वार में 1887, देहरादून में 1516, पिथौरागढ़ में 1219, पौड़ी में 1267, टिहरी में 1256 सैंपलों की जांच वेटिंग में है।

प्रतीक्षा सूची खत्म करने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने सभी जिलों को सैंपल जांच के लिए ट्रू नेट मशीनें दी हैं। सरकारी मेडिकल कॉलेजों में स्थापित कोविड जांच लैब की क्षमता बढ़ाने के लिए सरकार ने लगभग 12 करोड़ की धनराशि भी जारी की है।

 

Spread the love

admin

सच की आवाज हिंदी भाषा मे प्रकाशित राष्ट्रीय दैनिक प्रसारण तथा डिजिटल के माध्यम से विश्वसनीय समाचारों, सूचनाओं, सांस्कृतिक एवं नैतिक शिक्षा का प्रसार कर समाज में सकारात्मक बदलाव लाने में प्रयासरत है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *